नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आईटी शेयरों में मजबूती से घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला बरकरार रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला जबकि निफ्टी 23600 का स्तर पार कर गया। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी।
सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर सेंसेक्स 2.25 (0.00त्न) अंकों की गिरावट के साथ 77,476.68 पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी बढ़त गंवाकर महज 31.16 (0.13त्न) अंकों की तेजी के साथ 23,598.15 पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की बढ़त के साथ 83.60 पर पहुंच गया।
+ There are no comments
Add yours