उत्तराखंड के इन चार जिलों में आंचल दूध की कीमत में हुई बढ़ोतरी

Estimated read time 0 min read



दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने जारी किए आदेश

देहरादून। अमूल के बाद उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन ने चार जिलों में आंचल दूध की कीमत में एक से दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सहकारी समितियों की ओर से लंबे समय से बाजार में तरल पैक्ड दूध की कीमत बढ़ाने की मांग की जा रही थी। फेडरेशन के प्रबंध निदेशक एवं दुग्ध विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा ने आदेश जारी किए। नैनीताल जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 55 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये, जबकि स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल के दाम 28 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये, गाय का दूध 500 एमएल 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये किया गया।

ऊधमसिंह नगर जिले में स्टैंडर्ड मिल्क 1000 एमएल की कीमत 57 रुपये से 58 रुपये, स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल की कीमत 29 रुपये की जगह 30 रुपये, टौंड मिल्क 400 एमएल 27 रुपये से बढ़ाकर 28 रुपये किया गया। अल्मोड़ा जिले में टौंड मिल्क 400 एमएल में एक रुपये की बढ़ोतरी कर 23 रुपये किया गया। हरिद्वार में डबल टौंड मिल्क 500 एमएल की कीमत 24 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किया गया। फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया, चार जिलों में आंचल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अन्य जिलों में दूध के दाम पूर्व की भांति रहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours