दिल्ली से पिथौरागढ़ का सफर कुछ ही घंटों में होगा तय
अगले साल से यमुनोत्री धाम के लिए शुरू होगी हेली सेव
देहरादून। दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए सात नवंबर से 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इसके अलावा गौचर व जोशियाड़ा के लिए हेली सेवा की शुरुआत की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही थी। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की सफल लैंडिंग के बाद सात नवंबर से नियमित उड़ान शुरू होगी। एलायंस एयर के माध्यम से 42 सीटर विमान सेवा संचालित की जाएगी, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इसके साथ ही सड़क मार्ग से दिल्ली से पिथौरागढ़ का 16 घंटे का सफर कुछ ही घंटों में तय होगा। आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा पर आने वाले पर्यटकों को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा सहस्त्रधारा से गौचर और जोशियाड़ा के लिए भी सात नवंबर से हेली सेवा शुरू की जाएगी। दोनों स्थानों के लिए हेली सेवा की बुकिंग 13 नवंबर से शुरू होगी। यमुनोत्री धाम के समीप हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। इस हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर का ट्रायल सफल रहा। अगले साल यात्रा पर आने वाले बुजुर्गों हेलिकॉप्टर से आसानी से यमुनोत्री धाम पहुंच कर दर्शन कर सकते हैं। शुरूआत में हेली सेवा की सुविधा 55 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगी। जिन्हें पैदल चलने में असमर्थ हैं।
+ There are no comments
Add yours