अल्पकाल के लिए सीएम पद संभालने वाले नायब सैनी आज दोबारा लेंगे सीएम पद की शपथ 

Estimated read time 1 min read

पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में किया जा रहा समारोह का आयोजन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 37 विशेष अतिथि रहेंगे मौजूद 

बीस राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल 

हरियाणा।  विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की। चुनाव से कुछ समय पहले अल्पकाल के लिए सीएम पद संभालने वाले नायब सैनी आज दोबारा सीएम पद की शपथ लेेंगे। पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस दाैरान माैजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण से पहले नायब सैनी मनसा देवी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया।

पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए हरियाणा रोडवेज की 2015 बसें लगाई गईं हैं, जो लोगों को समारोह स्थल तक लाने-ले जाने में इस्तेमाल होंगी। इस संबंध में सभी जिलों के रोडवेज अधिकारियों को विभाग की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। सफर करने वालों के लिए पूड़ी, आलू जीरा, सफेद छोले, चावल, अचार, लड्डू, फ्रूटी, वाटर बोतल की व्यवस्था भी बसों में ही की गई है।

अंबाला से 150, भिवानी से 90, चरखी दादरी से 40, गुरुग्राम से 15, फरीदाबाद से 50, फतेहाबाद से 60, हिसार से 125, जींद से 80, झज्जर से 70, करनाल से 250, कैथल से 150, कुरुक्षेत्र से 150, नूंह से 10, महेंद्रगढ़ से 50, पानीपत से 150, पंचकूला से 100, पलवल से 40, रोहतक से 75, रेवाड़ी से 60, सिरसा से 50, सोनीपत से 100 और यमुनानगर से 100 के अलावा अन्य बसें समारोह स्थल पर पहुंचेंगी।

हरियाणा पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह में कलाकार लोक नृत्य कर रहे हैं।

नायब सैनी आज दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ और मंत्री भी शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को ही शहर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दूसरे वीवीआईपी बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे। इसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

विधायक दल की बैठक में  केंद्रीय पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में विधायक कृष्णकुमार बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ नेता व विधायक अनिल विज ने इसका अनुमोदन किया। सभी विधायकों ने ध्वनिमत से सैनी के नाम पर मुहर लगा दी। इसके बाद सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। सैनी ने उन्हें 48 विधायकों की सूची सौंपी। तीन निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, राजेश जून व देवेंद्र कादियान ने भी राज्यपाल को भाजपा सरकार को समर्थन देने का पत्र सौंप दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में बीस राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। शपथ से पहले वे 25,562 नाैकरियों के परिणाम जारी करेंगे। नायब सिंह सैनी आज दोबारा हरियाणा की कमान संभालेंगे। वे राज्य के 25वें सीएम के रूप में पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ लेंगे। हालांकि इस पद को संभालने वाले वह 11वें शख्स होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 37 विशेष अतिथि इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours