केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर मातृशक्ति की आजीविका को सुधारा जाएगा- मुख्यमंत्री धामी

Estimated read time 1 min read

जल्द लागू होगा सख्त भू-कानून – सीएम

मुख्यमंत्री ने की रुद्रप्रयाग जिले के लिए घोषणाएं 

रुद्रप्रयाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द सख्त भू-कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर मातृशक्ति की आजीविका को सुधारा जाएगा। साथ ही उन्होंने केदारनाथ के वैकल्पिक मार्ग के रूप में त्रियुगीनारायण-तोषी-गरुड़चट्टी मार्ग की स्वीकृति दी। वहीं, सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने जनपद रुद्रप्रयाग के विकास के लिए 195 करोड़, 75 लाख, 16 हजार की 141 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। अगस्तयमुनि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित लखपति दीदी अभियान-शक्ति सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने केदारनाथ विधानसभा की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है, जो पूरी नहीं की जा सकती है। कहा कि मैंने उन्हें केदारनाथ विधानसभा की जिम्मेदारी लेते हुए बतौर उनका प्रतिनिधि देने का आश्वासन दिया था।

इसी के तहत क्षेत्र के विकास के लिए समय-समय पर शासन, प्रशासन के मंत्री और अधिकारी सहित आला अधिकारी यहां निरंतर भ्रमण कर जनता से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते 31 जुलाई को गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि से हजारों यात्री व स्थानीय फंस गए थे। साथ ही पैदल मार्ग से लेकर हाईवे बंद हो गया था। इन विषम परिस्थितियों में 15 हजार लोगों को रिकॉर्ड समय में पैदल मार्ग और हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। कहा, कि अतिवृष्टि से प्रभावित हुई यात्रा को एक महीने के भीतर पुन: शुरू कर उसे भव्य रूप में वापस लाया गया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours