नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप 2024 में आज भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम टी20 विश्व कप का जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।
महिला टीम पिछले आठ संस्करणों में से केवल एक में फाइनल में पहुंची है। 2020 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम ने हराया था। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम यूएई में पिछले साल के बड़े मुकाबलों में मिली हार को भुलाकर जीत दर्ज करना चाहेगी. इस बार भारत की ताकत युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण हो सकता है।
आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा और राधा यादव से 10 टीमों की प्रतियोगिता में अपनी स्पिन-गेंदबाजी क्षमताओं के साथ भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। उनकी बल्लेबाजी प्रतिभा भी भारतीय सेटअप में काफी संतुलन जोड़ती है।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक 19 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले गए हैं. हालांकि, टी20 में न्यूजीलैंड का दबदबा है. भारत ने अब तक 4 और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत महिला –
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेट कीपर), श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, आशा शोभना, राधा यादव, रेणुका सिंह
न्यूजीलैंड महिला –
सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), फ्रैन जोनास, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, रोजमेरी मैयर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला शुक्रवार, 4 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा। मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours