सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

Estimated read time 1 min read

गिरफ्तार प्रिंसिपल ने गार्ड,स्वीपर की नौकरी बरकरार रखने के लिए मांगी थी रिश्वत

घूसखोर प्रिंसिपल के आवास की तलाशी में सीबीआई को कई तथ्य हाथ लगे

हरिद्वार। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार के आरोपी प्रिंसिपल राजेश कुमार को तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एक शिकायत पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने रिश्वत मांगी थी। प्रिंसिपल ने सुपरवाइजर के जरिये केंद्रीय विद्यालय, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार में नौकरी जारी रखने के लिए गार्ड, स्वीपर और गार्डनर जैसे संविदा कर्मियों से 10,000/- प्रति माह रिश्वत की मांग की थी।

आरोपी प्रिंसिपल ने पिछले 10 महीनों के लिए संविदा पर कार्यरत 8 श्रमिकों से 80,000/- रुपये की मांग की थी। लेकिन बातचीत के बाद 50,000-60,000/ में बात तय हुई। इस शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ 30,000/- रु.की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने गिरफ्तार प्रिंसिपल के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली । कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours