हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024- बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवारों के नाम तय

Estimated read time 0 min read

हरियाणा। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। अब तक पार्टी ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने मेवात क्षेत्र के दो मुसलमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है—फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान। इसके अलावा दो महिलाओं को भी टिकट मिला है, जिनमें पटौदी से विमला चौधरी और राई से कृष्णा अहलावत शामिल हैं।

बीजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची:
नारायण गढ़ – पवन सैनी
पिहोबा – जयनारायण शर्मा
पुंडरी – सतपाल जांबा
असंध – योगेंद्र राणा
गन्नौर – देवेंद्र कौशिक
राई – कृष्णा गहलावत
बरौदा – प्रदीप सांगवान
जुलाना – कैप्टन योगेश बैरागी
नरवाना – कृष्ण कुमार बेदी
डबवाली – सरदार बलदेव सिंह मंगीयाना
ऐलनाबाद – अमीरचंद मेहता
रोहतक – मनीष ग्रोवर
नारनौल – ओमप्रकाश यादव
बावल – डॉ. कृष्ण कुमार
पटौदी – विमला चौधरी
नूंह – संजय सिंह
फिरोजपुर झिरका – नसीम अहमद
पुन्हाना – ऐजाज खान
हथीन – मनोज रावत
होडल – हरिंदर सिंह रामरतन
बड़खल – धनेश अधलखा

बीजेपी ने इस बार सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है, जिससे सभी वर्गों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया जा सके।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours