देहरादून। नेहरूग्राम में खिलाड़ियों के लिए ख़ासकर फुटबाल और हैंडबाल में रूचि रखने औऱ कैरियर बनाने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए एकेडमी का शुभारंभ हो गया है। देहरादून में एकेडमी का विधिवत आरम्भ कर दिया है। श्री गुरूराम राय इंटर कॉलेज कि प्रधानाचार्य प्रतिभा पाटिल ने कहा कि आज के समय में खेलो का बड़ा महत्व हो गया है। खेल अनुशासन में जीवन को ढालता हैं, औऱ आज के परिवेश में जहा युवाओ के लिए जहा मानसिक तनाव का वातावरण बन रहा है उसको दूर रखने के लिए खेल सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस एकेडमी के माध्यम से खेलो में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को सुनहरा अवसर मिलेगा।
वही तनिष्क स्पोर्ट्स एकेडमी के नेशनल कोच सोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि फुटबॉल औऱ हैंडबाल में युवाओ के लिए कैरियर बनाने का एक सुनहरा अवसर औऱ भविष्य उज्जवल बन सकता है।
इस अवसर पर गुरू राम राय इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रतिभा पाठक, रमाशंकर शर्मा सचिव हैंडबॉल एसोसिएशन, आर एस राणा,सोहन सिंह बिश्ट नेशनल कोच तनिष्क स्पोर्ट्स अकैडमी,पारस थापा फुटबॉल कोच,परवेश,रोबिन सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours