नोएडा और गुरुग्राम के मॉल में बम की धमकी से मचा हड़कंप

Estimated read time 1 min read



नोएडा: नोएडा के डीएलएफ मॉल और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में अचानक हड़कंप मच गया जब इन दोनों मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमकी मिलने के तुरंत बाद मॉल को खाली कराया गया। मॉल में फिल्म देख रहे लोगों को भी बीच में ही हॉल छोड़कर बाहर जाना पड़ा। शुरुआत में मॉल प्रशासन ने सुरक्षा जांच का हवाला देते हुए मॉल को बंद करने की जानकारी दी।

कुछ लोगों ने इसे मॉक ड्रिल का हिस्सा बताया, जिससे मॉल को खाली कराया गया। गुरुग्राम के मॉल में भी बम की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

बम स्क्वाड ने की जांच
धमकी मिलने के बाद बम स्क्वाड टीम ने अपने डॉग्स के साथ मॉल की गहन जांच की। नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि डीएलएफ मॉल में सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल की गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास बड़े क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए जाते हैं, ताकि कोई खतरे में न हो। उन्होंने लोगों से घबराने की जरूरत नहीं होने की बात कही और बताया कि सब कुछ सुरक्षित है।

ईमेल द्वारा मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबह करीब 9:45 बजे मॉल के प्रबंधकों को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस ईमेल में लिखा गया था कि मॉल में बम रखा गया है, जो जल्द ही फटेगा और सभी लोग मारे जाएंगे। ईमेल मिलते ही पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई, और इस जानकारी को तुरंत मॉल में दुकानों के मालिकों को भी दिया गया। ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा था, “हेलो, मॉल की बिल्डिंग में बम है। कुछ देर में वह फटेगा और एक-एक आदमी मारा जाएगा। सब मरने लायक हैं। मॉल में बम इसलिए लगाया है, क्योंकि मैं मरना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं।”

फिलहाल, दोनों मॉल में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours