गंगा चेतावनी रेखा को पार कर 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही
अलकनंदा और मंदाकिनी का भी लगातार बढ़ रहा जलस्तर
ऋषिकेश। पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के कारण सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऋषिकेश में रविवार सुबह 11:00 बजे गंगा चेतावनी रेखा को पार कर 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। पुलिस प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस और जल पुलिस की टीम सभी लोगों को गंगा तट पर जाने से रोक रही है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि सुबह 11:00 बजे त्रिवेणीघाट ऋषिकेश में जल स्तर 339.70 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि चेतावनी रेखा 339.50 मीटर है। हालांकि अभी जल स्तर खतरे की रेखा (340.50 मीटर) से नीचे है।
बताया कि प्रशासन की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया कि अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और वर्तमान में, रुद्रप्रयाग संगम पर रात्रि 12.15 बजे 2800-3000 क्यूमेक्स का डिस्चार्ज दर्ज किया गया है। अनुमान है कि बाढ़ का यही स्तर 01.15 बजे तक श्रीनगर बांध को पार कर सकता है।
+ There are no comments
Add yours