पेरिस ओलंपिक 2024- नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

Estimated read time 0 min read



नई दिल्ली। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की शानदार शुरुआत की। नीरज ग्रुप बी के क्वालिफिकेशन में सबसे पहले शुरुआत करने आए और उन्होंने अपना इस सत्र का शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो 84 मीटर के स्वत: क्वालिफिकेशन से काफी अधिक था। नीरज ने अपने स्वर्ण पदक के बचाव की बेहतरीन शुरुआत की है और उनसे फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। नीरज के अलावा पाकिस्तान के उनके प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम ने भी पहले ही प्रयास में कमाल का प्रदर्शन किया और 86.59 मीटर का थ्रो कर स्वतः फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज की तरह अरशद का भी यह सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो था।

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। पीटर्स ने पहले प्रयास में 88.63 का थ्रो फेंक और वह ग्रुप बी से सीधे क्वालिफाई करने वाले तीसरे एथलीट रहे।  पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी नीरज की ही तरह पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अरशद ने अपने प्रयास में 86.59 मीटर का थ्रो किया और स्वतः ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। अरशद का यह थ्रो सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन के पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो 84 मीटर के स्वतः क्वालिफिकेशन से काफी अधिक था। नीरज का यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मालूम हो कि क्वालिफिकेशन में जो एथलीट 84 मीटर का थ्रो करते हैं वो सीधे ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेते हैं।

भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। क्वालिफिकेशन में 84 मीटर पार करने वाला एथलीट स्वतः फाइनल के लिए क्वालिफाई करता है। इसके अलावा शीर्ष 12 एथलीट भी पदक मुकाबले के लिए क्वालिफाई करते हैं। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और उनसे एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours