योग, प्राणायाम की छात्र छात्राओं के मानसिक, शाररिक और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका- अरुण चमोली

Estimated read time 1 min read



फ्यूजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट संस्थान में धूमधाम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

देहरादून। विश्वभर में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, विभिन्न कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पार्कों आदि में लोग योग करते नजर आए।

10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर फ्यूजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट संस्थान में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिममें संस्थान के छात्र-छात्राओं, संस्थान के चेयरमैन अरूण चमोली सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भी योग कर निरोग रहने का संदेश दिया।

फ्यूजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट संस्थान के चेयरमैन अरुण चमोली ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारे ऋषि-मुनियों से चली आ रही परम्परा को आज अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिली है, हमें एक दिन नहीं बल्कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा।

योग हमें कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में मोटापा बीमारी का रूप ले रहा है, आने वाले समय में बहुत अधिक लोग इससे ग्रस्त हो सकते हैं। हम प्रतिदिन योग के माध्यम से इसे रोक सकते हैं। इसलिए हम सबको योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर सभी छात्र छात्राओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours