मेटा ने अपने वॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों पर ‘एआई’ किया लॉन्च 

Estimated read time 1 min read



नई दिल्ली। सोशल मीडिया समूह मेटा ने अपने वॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों पर उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सहायक लामा-3 मॉडल को लॉन्च किया है। मेटा ने इसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। मेटा ने लामा-3 मॉडल को विभिन्न डिजिटल इंटरैक्शन के दौरान उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के दावे के साथ पेश किया है। सितंबर 2023 में कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में इसे पहली बार दिखाया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे चुनिंदा देशों में मेटा एआई को पेश किया गया था। इन देशों में सफल परीक्षण चरणों के बाद अप्रैल में भारत में चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के साथ एआई सहायक का परीक्षण किया गया।

बीच में लोकसभा चुनावों के चलते सभी एआई मॉडल की लॉन्चिंग रोक दी गई। मेटा एआई का लामा-3 मॉडल गूगल के जेमिनी और ओपन एआई के चैटजीपीटी की तरह एक चैटबोट है, जो रोजमर्रा के कार्यों में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं। ईमेल ड्राफ्ट, बायोडाटा जैसे तमाम काम मेटा के एआई सहायक से भी कराए जा सकते हैं। इसके अलावा मेटा का एआई सहायक मेटा के विभिन्न एप के बीच सहजता से काम करता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours