आज दोपहर 12 बजे आप पार्टी करेगी नए सीएम का ऐलान
विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा निर्णय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार, 15 सितंबर को चौंकाने वाली घोषणा करते हुए कहा कि वह दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक वह जनता के सामने खुद को ईमानदार साबित नहीं कर देते, तब तक मुख्यमंत्री के रूप में नहीं लौटेंगे। इस अप्रत्याशित घोषणा के बाद से दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी। विधायक दल की बैठक के बाद नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनने के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें सबसे प्रमुख नाम कैलाश गहलोत का है। गहलोत वर्तमान में दिल्ली के परिवहन मंत्री हैं और उनके नेतृत्व में दिल्ली के परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इनमें बस सेवाओं का विस्तार, इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत और सड़क सुरक्षा के लिए किए गए प्रयास शामिल हैं।
कैलाश गहलोत: अगला सीएम चेहरा?
50 वर्षीय कैलाश गहलोत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में मजबूत प्रशासनिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है और प्रशासनिक जटिलताओं से निपटने की उनकी क्षमता पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी गहलोत को महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी, जहां उन्होंने 15 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया था। इस बात को लेकर पहले चर्चा थी।
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल हैं। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल हैं।
+ There are no comments
Add yours