भारत के दौरे पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी ने की मुलाकात

Estimated read time 1 min read



प्रधानमंत्री के तौर पर अनवर इब्राहिम की यह पहली भारत यात्रा

कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद

नई दिल्ली। भारत के दौरे पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर बिन इब्राहिम का आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान दोनों देशों के नेता गर्मजोशी से गले मिलते दिखाई दिए। इससे पहले मलयेशिया के प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मलेशिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी शिरकत की। मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को भारत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर मलेशिया के पीएम भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। इब्राहिम के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह अनवर इब्राहिम की पहली भारत यात्रा है।

अनवर इब्राहिम के इस भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मलयेशिया के पीएम ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। मलेशिया के पीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मलेशिया के प्रधानमंत्री की मुलाकात में विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठ सकता है। इससे पहले भारत ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सामने भी जाकिर नाइक का मुद्दा उठाया था, लेकिन उसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई। भारत और मलयेशिया के संबंध खासे उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। जाकिर नाइक को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई। अब दोनों देशों की कोशिश है कि रिश्तों को वापस पटरी पर लाया जाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours