बद्रीनाथ आगमन पर सीएम धामी को स्थानीय समस्याओं से कराया रूबरू

Estimated read time 0 min read



महापंचायत ने कहा, विभागों में तालमेल की कमी

बद्रीनाथ। उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत बद्रीनाथ आगमन पर सीएम धामी को स्थानीय समस्याओं से रूबरू कराया।महापंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती ने मुख्यमंत्री को बताया कि बदरीनाथ स्थित गांधी घाट से लेकर ब्रह्म कपाल तक नदी के किनारे सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं ,जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इसके अलावा उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में वरिष्ठ नागरिको और अशक्त लोगों को दर्शन की विशेष व्यवस्था किए जाने की मांग की।

बदरीनाथ धाम में टोकन व्यवस्था में सुधार के साथ ही सम्बन्धित विभागों में समन्वय की कमी की बात भी कही। उन्होंने नमामि गंगे के तहत किए जा रहे कार्यों पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बदरीनाथ आगमन पर तीर्थ पुरोहितों, ज्योर्तिमठ के आचार्यों ,मंदिर समिति के पदाधिकारी के अलावा ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया। ज्योतिर्मठ जगत गुरुकुलम के छात्रों ने वैदिक मंत्रों चार के बीच मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए । मध्याह्न के महाभोग के बाद की आरती के मंगलमय दर्शन करने के बाद लक्ष्मी देवी जी की पूजा आरती की । भगवान बदरीविशाल के मुख्य पुजारी ईश्वरप्रसाद नम्बूदरी से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज के शिष्य मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी से आत्मीय संवाद किया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours