दून इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ दिनेश बर्त्वाल हुए सम्मानित

Estimated read time 1 min read



तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिण भर्मण के लिए कतर जायेंगे डॉ दिनेश बर्त्वाल

देहरादून। डालनवाला देहरादून के प्राचार्य डा दिनेश बर्त्वाल ने डिस्कवर कतर द्वारा प्रायोजित एवं लर्निंग फ़ीट द्वारा देशभर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन के क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों एवं समाधान विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून की और से अपना सिनोप्सिस प्रस्तुत किया।

डिस्कवर कतर द्वारा प्रायोजित लर्निंग फ़ीट के निर्णायक मंडल ने प्रस्तुत सिनोप्सिस को पांच अन्य विधायालयो के साथ दिल्ली में आयोजित प्रथम एस्थेटिक एडु कॉन्क्लेव-2024 के लिए चुना जिसमें डिस्कवर क़तर द्वारा प्रायोजित लर्निंग फ़ीट ने दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला देहरादून को उसके द्वारा प्रस्तूत सिनोप्सिस को उत्तम मानते हुए प्राचार्य डा दिनेश बर्त्वाल को अन्य विधालयांे के प्रबंधक/प्राचार्य के साथ सम्मानित किया।

इसी क्रम में डिस्कवर कतर द्वारा प्रायोजित लर्निंग फ़ीट के प्रथम एस्थेटिक एडु कॉन्क्लेव में दून इंटरनेशनल स्कूल समूह को पांच अन्य विधायालयो के साथ डिस्कवर क़तर का 26 मई-2024 से 29 मई-2024 तक के तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिण भर्मण हेतु चयनित किया किया। दून इंटरनेशनल स्कूल समूह के अध्यक्ष डीएस मान ने प्राचार्य डॉ दिनेश बर्त्वाल, डालनवाला, देहरादून को विधालय समूह की और से इस डिस्कवर कतर द्वारा प्रायोजित (26 मई से 29 मई तक) के तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिण भर्मण हेतु नामित किया है।

अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिण भर्मण के दौरान 6 सदस्यी दल मुख्य रूप से क़तर अकादमी फॉर साइंस-टेक्नोलॉजी, ओरिक्स इंटरनेशनल स्कूल, एस्पायर अकादमी, क़तर फाउंडेशन का भर्मण कर शिक्षा के स्तर एवं गुणवत्ता पर विचार विमर्श करेंगे। प्राचार्य डा दिनेश बर्त्वाल ने उन्हें दून इंटरनेशनल स्कूल समूह का प्रतिनिधित्व करने हेतु नामित होने पर स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास जताया की इस अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिण भर्मण के अनुभवों को विधालय के विकास में उपयोग किया जायेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours