रेजिडेंट्स वेलफेयर जी०टी०एम० फॉरेस्ट एण्ड हिल्स सोसायटी की हुई बैठक

Estimated read time 1 min read

देहरादून।  रेजीडेन्स वेलफेयर जी०टी०एम० फॉरेस्ट एण्ड हिल्स सोसायटी की आम बैठक आहूत की गयी, जिसमें कई सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सोसायटी के सुधार के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी एवं सोसायटी को Maintencen Agency को सुधार हेतु निर्देशित किया। बैठक में लगभग 100 से अधिक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सोसायटी की अध्यक्ष, डॉ मीरा रतूड़ी एवं संचालन सचिव, इं० अरविन्द सिंह सजवाण द्वारा किया गया। बैठक की कार्यवाही के बाद कार्यकारिणी के अध्यक्ष द्वारा समस्त कार्यकारिणी को mat भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी को गठन, अनन्तपाल सिंह पुण्डीर (अध्यक्ष, सिद्वार्थ एन्क्लेव लोवर नत्थनपुर सोसायटी) मुख्य चुनाव अधिकारी एवं धनन्जय रतूड़ी, सोसायटी (जी०टी०एम० कैपिटल, सहस्त्रधारा रोड) सहायक चुनाव अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न हुया।

आम चुनाव में अध्यक्ष पद पर डॉ० मीरा रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एम०आर० लोचम, उपाध्यक्ष, श्रीकान्त शर्मा एवं श्रीधर बिष्ट, सचिव पद पर डॉ० अजय चौरसिया, संयुक्त सचिव, रूपेश रावत, कोषाध्यक्ष- श्रीमती संगीता रावत एवं सहकोषाध्यक्ष, श्रीमती सुमन सजवाण तथा सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्यों में विपिन पैन्यूली, हरीश जोशी, दुर्गेश सती, नरेन्द्र उपाध्याय, श्रीमती आशा नेगी, अंकुर अग्रवाल एवं अजय बिष्ट को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours