नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल द्वारा अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर लगाए गए मारपीट के आरोप को लेकर अब पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) ने चुप्पी तोड़ी है। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, ‘जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है. इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची, जिसके तहत स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन उस वक्त सीएम वहां नहीं थे इसलिए उन्हें बचा लिया गया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसके बाद स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में विभव कुमार पर आरोप लगाया उन्होंने पुलिस से कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। जो वीडियो सामने आया है उसमें वह (सीएम आवास के) ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं वीडियो में न तो कपड़े फटे हुए थे और न ही उनके सिर पर कोई चोट देखी जा सकती है। जो वीडियो सामने आया है वह बिल्कुल अलग हकीकत दिखाता है. वह बिना अपॉइंटमेंट के सीएम आवास पहुंचीं, उनका इरादा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाने का था।’
+ There are no comments
Add yours