कोटद्वार। कोतवाली पुलिस टीम ने शिव संतोष, मनोज सिंह व प्रदीप कुमार को अवैध शराब तस्करी करने पर व भरत सिंह को अपने होटल में शराब पिलाने पर इनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। पुलिस ने 4 पेटी अवैध शराब भी बरामद की ।
पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।
नाम पता अभियुक्तगण
- शिव संतोष पुत्र ओमप्रकाश, निवासी-पदमपुर सुखरौ, कोटद्वार।
- मनोज कुमार पुत्र पंचराम सिंह, निवासी- सिम्बलचौड़, कोटद्वार।
- प्रदीप कुमार पुत्र शंकर सिंह, निवासी-लोकमणीपुर, सिगड्डी कोटद्वार।
- भरत सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी-लालपुल, थाना कोटद्वार।
बरामद माल
I. अभियुक्त शिव संतोष से 56 पव्वे अंग्रेजी शराब
II. अभियुक्त मनोज कुमार के कब्जे से 56 पव्वे फ्रुटीनुमा पाउच
III. अभियुक्त प्रदीप कुमार के कब्जे से 55 पव्वे 8 PM।
IV. अभियुक्त भरत सिंह दुकान में ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़े जाना व 14 पव्वे बंद व 02 अद्दे खुले।
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0सं0- 238/2024, धारा-60 आबकारी अधिनियम बनाम शिव संतोष
- मु0अ0सं0- 239/24, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम मनोज कुमार
- मु0अ0सं0- 240/24, धारा- 60/68 आबकारी अधिनियम बनाम भरत सिंह
- मु0अ0सं0- 241/24, धारा- 60 आबकारी अधिनिम बनाम प्रदीप कुमार
+ There are no comments
Add yours