10 हजार की ईनामी गैंग लीडर को पुलिस ने धर दबोचा – Rant Raibaar

Estimated read time 1 min read

2 अभियुक्ताओं की पूर्व में हो चुकी गिरफ्तारी

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में दिन- दहाड़े तीन अज्ञात महिलाओं ने कोटद्वार निवासी वादिनी कांति देवी के गले से 2 सोने की चेन पर झपटा मार दिया, और मौके पर फरार हो गई। पुलिस ने इस अपराध में लिफ्त दो महिलाओं की पहले ही गिरफ्तारी कर ली थी। पूरे मामले में शामिल मुख्य महिला सोनी जो फरार चल रही थी,आखिरकार पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिल गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हुयी इस लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें पूर्व में 02 अभियुक्ताओं पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया जा चुका था व फरार चल रही मुख्य अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन अभियुक्ता शातिर किस्म की होने के कारण लगातार अपने ठिकाने बदल कर गिरफ्तारी से बच रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

पौड़ी पुलिस द्वारा पुनःकुशल रणनीति बनाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीर आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर विभिन्न प्रदेशों में दबिश देने के फलस्वरुप उपरोक्त अभियोग में संलिप्त और ईनामी अभियुक्ता सोनी पत्नी आनंद को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम/पता अभियुक्ता
सोनी देवी (उम्र -35 वर्ष) पत्नी आनंद, निवासी- ग्राम खेलडी, सर्वेश्वर नगर, दौसा, राजस्थान।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours