प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी के नेतृत्व में ली देशसेवा की शपथ
अधिकारियों-कर्मचारियों ने फेरी निकालकर लहराया तिरंगा, स्वच्छता अभियान चलाया
देहरादून। पिटकुल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर पिटकुल की माजरा स्थित विभागीय कालोनी के घरों मे तिरंगा महोत्सव मनाया गया । इस मौके पर पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया और देश सेवा की शपथ ली। प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने देश को आजाद कराने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आह्वाहन पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पिटकुल मुख्यालय विद्युत भवन, देहरादून में प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा एवं महोत्सव मनाया गया एवं सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक ध्यानी के नेतृत्व में सभी कार्मिकों द्वारा 132 केवी उपकेन्द्र माजरा परिसर स्थित विभागीय कॉलोनी में फेरी लगाकर सभी घरों पर तिरंगा फहराया तथा आजादी एवं तिरंगे के सम्मान में गीत गाये तथा देश भक्ति के नारे गये। इसके बाद प्रबन्ध निदेशक ध्यानी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया।
इस मौके पर प्रबन्ध निदेशक ने कार्मिकों को हर घर तिरंगा के सफल अभियान की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तद्ोपरान्त तिरंगे की महत्ता का गुणगान करते हुये झण्डे के तीनों रंगों के महत्व के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी एवं इस तिरंगे के सम्मान के लिये हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी शपथ लें कि देश की उन्नति में सभी अपना हरसंभव योगदान देंगे। उन्होंने सभी कार्मिक को टीम भावना के साथ काम करते हुये पिटकुल को देश की अग्रणी पारेषण उपक्रम बनाने का आह्वाहन किया। इस मौके पर निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल एवं महाप्रबन्धक अशोक कुमार जुयाल ने भी अपने विचार प्रकट किये।
इस मौके पर कमलकांत, जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता, अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक, अधीक्षण अभियन्ता, नीरज पाठक, मन्तराम,एपी आर्य, ललित कुमार, सचिन रावत, सायमा कमाल, उपमुख्य कार्मिक अधिकारी विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता सतेन्द्र रावत, राजीव सिंह, जगवीर सिंह, मीनाक्षी, अजय शर्मा, तरुण सिंघल वरिष्ठ लेखाधिकारी, दीपक पाण्डे, राधिका गर्ग, राहुल पंवार लेखाधिकारी, रीनू जोशी भारद्वाज, वीणा, पूनम, सहायक अभियन्ता, कार्यालय अधीक्षक प्रथम गीता भट्ट, कार्यालय सहायक ममता, लेखाकार वनीता पटवाल, सहायक लेखाकार शीबा अली एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours