नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति मामले में सीबीआई की न्यायिक हिरासत समाप्त हो गई। इससे पहले, 12 जुलाई और 25 जुलाई को उनकी हिरासत की अवधि को बढ़ाया गया था। सीबीआई ने इस मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल पर मुख्य साजिशकर्ता होने का गंभीर आरोप लगाया है।
गिरफ्तारी और हिरासत का क्रम
55 वर्षीय अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया था। 12 जुलाई को केजरीवाल को ईडी की हिरासत से जमानत मिल गई थी, लेकिन इसके बाद ईडी ने उन्हें पुनः अपनी हिरासत में ले लिया।
सीबीआई के आरोप
सीबीआई का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। इस आरोप के चलते उनके खिलाफ जांच चल रही है, और उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
+ There are no comments
Add yours